Tuesday, August 7, 2018

CARRENT AFAIRS 2018 PART-6

• जिस राज्य सरकार ने विधानसभा में 11,445 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगें रखी जिनमें 15 करोड़ रुपये राज्य में वरिष्ठ पत्रकारों के लिए पेंशन योजना लागू करने के लिए आवंटित किए गए-
उत्तर - महाराष्ट्र सरकार

• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कानून एवं न्या य के क्षेत्र में भारत और जिस देश के बीच सहयोग और एक संयुक्तम परामर्श समिति गठित करने के लिए दोनों देशों के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्तातक्षर को मंजूरी दी है-
उत्तर -  ब्रिटेन

• जिस हाईकोर्ट ने हवा, पानी व ज़मीन पर रहने वाले जीव-जंतुओं की सुरक्षा हेतु उन्हें इंसानों की तरह कानूनी दर्जा देते हुए राज्य के नागरिकों को उनका स्थानीय अभिभावक घोषित किया है- 
उत्तर - उत्तराखंड हाईकोर्ट

• उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग ने दलितों को आरक्षण न देने के मामले में जिस यूनिवर्सिटी को नोटिस भेजा है- 
उत्तर - अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

• इन्हें हाल ही में केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है -
उत्तर - न्यायमूर्ति एल नरसिम्हा रेड्डी

• वह राज्य जहां सरकारी कर्मचारियों का डोप टेस्ट अनिवार्य किया गया  
उत्तर - पंजाब

• इन्हें हाल ही में केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है
उत्तर - एस. रमेश

• भारत के किस पड़ोसी देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने अपने पद से इस्तीफा दिया है - 
उत्तर - पाकिस्तान

• केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में इस कॉपीराईट कानून के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की - 
उत्तर - विपो कॉपी राइट संधि-1996

• शिक्षा में बजटीय आवंटन के अतिरिक्त ढांचागत विकास की जरूरत पूरा करने के लिए इस एजेंसी की आधारभूत पूँजी 10,000 करोड़ रुपये करने को मंजूरी दी गई - 
उत्तर - उच्च शिक्षा वित्तीय एजेंसी

• जिस राज्य सरकार ने 1 अगस्त 2018 से पहली से 9वीं कक्षा तक के स्कूली पाठ्यक्रम में सड़क सुरक्षा को शामिल करने का फैसला लिया है- 
उत्तर - गोवा सरकार

• जिस देश के शोधकर्ताओं ने एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टूल बनाया है जो दिमाग का 'एफएमआरआई' स्कैन देखकर शख्स का बौद्धिक स्तर (आईक्यू) पता लगाएगा- 
उत्तर - अमेरिका

• जिस राज्य सरकार ने अलग-अलग समय पर वायु प्रदूषण के कारणों का पता लगाने के लिए वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर साइंटिफिक स्टडी करवाने का फैसला किया है- 
उत्तर - दिल्ली सरकार

• अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हाल के दिनों में बढ़ रही बाल टेम्परिंग की घटनाओं को देखते हुए इसके दोषियों पर अब छह टेस्ट या जितने वनडे मैचों का प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है-
उत्तर - 12 वनडे

• जिस वर्ष की जनगणना के दौरान एकत्रित डेटा इलेक्ट्रॉनिक रूप से संग्रहीत किया जाएगा-
उत्तर - 2021

• भारत की ओर से एशियन गेम्स 2018 के लिए भारतीय दल के सदस्यों की संख्या – 
उत्तर - 524

• सुप्रीम कोर्ट के निर्णय अनुसार वह राज्य जिसे पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता –
 उत्तर - दिल्ली


• इन्हें भारत और पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह (यूएनएमओजीआईपी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया - 

उत्तर - जोस एलाडियो

• वह राज्य जहां 62 लाख बच्चों के लिए अन्नपूर्णा दुग्ध योजना आरंभ की गई – 

उत्तर - राजस्थान


• एशियन गेम्स 2018 इस शहर में आयोजित किये जा रहे हैं – 

उत्तर - जकार्ता


• वह बैंक जिसे भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने भारत में काम करने का लाइसेंस जारी किया – 

उत्तर - बैंक ऑफ़ चाइना


• भारत ने जिस देश को फाइनल में हराकर कबड्डी मास्टर्स दुबई 2018 का खिताब जीता- 

उत्तर - ईरान


• अमेरिकी विदेश विभाग की 2018 तस्करी व्यक्तियों की रिपोर्ट के अनुसार, जिस देश को “सबसे खराब मानव तस्करी राष्ट्र” टैग किया गया है- 

उत्तर - उत्तर कोरिया

No comments:

Post a Comment